HP गैस के ग्राहकों को यदि HP गैस से सम्बंधित किसी भी तरह की समस्या हो रही है, तो आप आसानी से अपने HP गैस में शिकायत करने जा सकते हैं। शिकायत करने के लिए आप HP गैस ग्राहक सेवा अधिकारी (HP Gas Customer Care) से सम्पर्क कर सकते हैं, और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।
अगर आप HP गैस सेवाओं से सम्बंधित किसी भी तरह की शिकायत दर्ज करवाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको HP गैस ग्राहक सेवा द्वारा एक टोल फ्री नंबर की सुविधा दी गई है। यदि आप HP के गैस समस्या के बारे में कोई भी शिकायत करना चाहते हैं, तो आप इस टोल फ्री नंबर 18002333555 पर कॉल करके आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

HP गैस शिकायत किन-किन तरीको से की जा सकती है
अब जैसे कि टोल फ्री नंबर के द्वारा HP गैस ग्राहक सेवा से डायरेक्ट कॉल करके अपनी HP गैस से जुडी समस्या की शिकायत को बता सकते हैं। अगर फिर भी दिए गए टोल फ्री नंबर के माध्यम से भी आपकी बात किसी कारणवश नहीं हो पाती है, तो आपको इस स्थिति में एचपी गैस हेल्पलाइन नंबर 1906 पर कॉल करके अधिकारियों से बात कर के अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं।
यदि आप अपनी HP गैस की शिकायत ऑनलाइन करवाना चाहते हैं, तो ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए आपको वेब पोर्टल पर जाना होगा। पोर्टल पर जाने के लिए आपको दी गई इस वेबसाइट LPG complaints पर क्लिक करना है।
HP के गैस से सम्बंधित शिकायत करने के लिए आपके पास कई तरीके है, जिनके माध्यम से आप HP गैस की शिकायत कर सकते हैं।
HP Gas Complaint Online Step By Step
Step 1. सबसे पहले आपको HP Gas की ऑफिसियल वेबसाइट https://myhpgas.in/ पर जाना है।
Step 2. अब आप Give feedback पर क्लिक करें। जैसा नीचे फोटो में है।
Step 3. अब Click here for Complaint / Feedback के बटन पर क्लिक करें। जैसा नीचे फोटो में है।

- Interaction Type * – इस सेक्शन में Grievance सेलेक्ट करना है।
- Are you a Consumer of HP Gas * – Yes पर क्लिक करें।
- Name * – यहाँ उनका नाम लिखे जिनके नाम गैस का कनेक्शन है
- State * – अब State सेलेक्ट करें
- District * – अब अपना जिला सेलेक्ट करें
- Distributor * – अब यहाँ आपने Distributor को सेलेक्ट करें (उस एजेंसी का नाम जहां से अपने गैस कनेक्शन लिया था)
- Consumer No ** OR LPG ID ** – अब यहाँ पर Consumer No. या LPG ID भरें
- House/Building No – अब यहां पर मकान नंबर या फिर बिल्डिंग नंबर भरे अगर आप गांव से हैं तो आप अपने गांव का नाम भरे।
- Street/Locality – अब अपना पोस्ट भरें
- Pincode – यहां अपने एरिया का पिन कोड भरें
- Email – यहां Email ID भरें
- Mobile* – यहाँ अपना मोबाइल नंबर भरें
- Category* – यहां पर उस कैटेगरी को सेलेक्ट करें जिसमें आप शिकायत करना चाहते हैं
- Sub Category* – अब Sub Category सेलेक्ट करें
- Description* – अभी यहां पर आप अपनी शिकायत का विवरण लिखें
- Attachments – यहां पर आप कोई डॉक्यूमेंट अपलोड करना चाहते हैं तो आप यहां अपलोड कर सकते हैं
- Enter Text – नीचे शो हो रहे कैप्चा कोड को यहां भरे
- Submit – अब आपको नीचे Submit बटन पर क्लिक करें।
Submit करते ही आपका Complaint दर्ज हो जायेगा और आपको आपका Complaint Number (Case Number) मिल जायेगा। आपका Complaint Number अपने मोबाइल नंबर और Email ID पर आ जाएगा। जैसा नीचे फोटो में है।
अब आपको इस कंप्लेंट नंबर को कही पर लिख लेना है या इसका स्क्रीनशॉट ले करके आपको अपने पास सुरक्षित रखना है।
इस प्रकार से आप बड़ी ही आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन या लैपटॉप, कंप्यूटर के माध्यम से HP Gas ऑनलाइन शिकायत दर्ज कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान करा सकते है।
आशा करता हूँ की यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा और आपके मन में जितने भी डाउट होंगे HP Gas सम्बंधित ऑनलाइन घर बैठे शिकायत करने से सम्बंधित वो क्लियर हो गए होंगे।
FAQ (अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)
मैं एचपी गैस से शिकायत कैसे कर सकता हूं?
शिकायत दर्ज कराने के लिए एचपी गैस टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 1800-2333-555 का उपयोग करें ।
मैं व्हाट्सएप पर एचपी गैस सिलेंडर कैसे बुक कर सकता हूं?
व्हाट्सएप: बुकिंग प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से 92222 01122 पर नमस्ते कहें।
14 किलो वाला गैस सिलेंडर की कीमत कितनी है?
14.2 किलो का घरेलू गैस सिलेंडर 1001 रुपये में मिलती है वहीं कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये है।
*अस्वीकरण: उपरोक्त प्रकाशित जानकारी केवल संदर्भ उद्देश्यों के लिए है, सामग्री में किसी भी बदलाव के लिए हम आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ, और हम किसी भी चीज़ के लिए ज़िम्मेदार नहीं हैं।